Equity Mutual Fund Kya Hota Hai | इक्विटी फंड्स क्या होते हैं

Equity Mutual Fund में फंड होता है जिसमें आप का पैसा शेयर मार्केट या किसी कंपनी के स्टॉक पर निवेश किया जाता है। इस फंड को ग्रोथ फंड भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें पैसा बहुत जल्दी बढ़ता है। इक्विटी म्युचुअल फंड में आपको बहुत अधिक रिटर्न मिलता है साथ में इसमें उतना ही रिस्क भी होता है। परंतु इक्विटी म्युचुअल फंड में कुछ ऐसे फंड भी हैं, जिसमें आपको कम रिस्क होता है और आपको रिटर्न भी अच्छा मिलता है। यदि आप कम समय में अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आप इक्विटी म्युचुअल फंड में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं। यदि आप एक सिक्योर और बैलेंस अमाउंट में रिटर्न पाना चाहते हैं तो आप डेट फंड में निवेश कर सकते हैं चलिए जानते हैं कि इक्विटी म्युचुअल फंड कितने प्रकार के होते हैं।

इक्विटी म्युचुअल फंड में, active fundऔर passive fund होते है। Active mutual fund वह होते है जिसमे फण्ड मैनेजर किसी कम्पनी के शेयर की जाँच परख करके उसमे निवेश करता है जिससे अच्छा return मिले।

passive Fund में, फण्ड मैनेजर एक पोर्टफोलियो बनता है जिसमे बाजार की बड़ी बड़ी कम्पनियाँ होती हैसेंसेक्स और निफ़्टी में शामिल होती है या फिर डायरेक्ट सेंसेक्स और निफ़्टी में निवेश किया जाता है।

Types of Equity Mutual Fund

म्युचुअल फंड को मार्केट केपीटलाइजेशन (market capitalization) के अनुसार वर्गीकृत किया गया है चलिए जानते हैं कि वह कौन-कौन से म्युचुअल फंड है।

Market capitalization क्या होता है ?

मान लीजिये, कि किसी कम्पनी के शेयर बाजार में 10000 शेयर है और एक शेयर की कीमत 50 रूपये है तो उस हिसाब से कम्पनी का Market capitalization 500000 होगा। मार्केट केपीटलाइजेशन के अनुसार लार्ज कैप के अंदर सिर्फ टॉप 100 कंपनियां आती हैं।

  1. Large Cap Mutual Fund
  2. Mid Cap Mutual Fund
  3. Mid Cap Mutual Fund
  4. Multi Cap Mutual Fund

Large Cap Equity Mutual Fund

Large Cap Equity Mutual Fundवे फंड हैं जो अपनी संपत्ति का 80% बड़ी कंपनियों में निवेश करते हैं। लार्ज कैप म्यूच्यूअल फण्ड में आपका पैसा secure रहता है इसमें नुकसान या loss होने का risk बहुत ही कम होता है। जहां पर रिस्क कम होता है तो ज़ाहिर से बात है आपको return भी कम ही मिलेगा। यह फण्ड उन लोगो के लिए बहतर है जो बिना रिस्क के अच्छा मुनाफा बनाना चाहते है और इक्विटी या स्टॉक्स में निवेश करना चाहते है।

Mid-Cap Equity Mutual Fund

Mid Cap Equity Mutual Fund वे फंड होते हैं जो अपने संपत्ति का 65% मिड कैप कंपनियों में निवेश करते हैं। ये वे कंपनियां होती हैं जो 100 से 250 नंबर पर आते हैं यानी कि जिनके वह कंपनियां जिनके Market capitalization 100 कंपनियों के बाद और 250 कंपनियों के बीच में होता है उन्हें मिड कैप कंपनियां कहते हैं।

अच्छे रिटर्न के लिए आप मिड कैप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। इस म्यूचुअल फंड में आपको लार्ज कैप फंड की तुलना में थोड़ा अधिक जोखिम उठाना पड़ सकता है लेकिन इसमें आपको लार्ज कैप की तुलना में अधिक रिटर्न मिलेगा। इस म्यूच्यूअल फण्ड में आपको लगभग 10 से 12% तक का ब्याज मिलेगा। सालाना ब्याज मिल सकता है

Small Cap Equity Mutual Fund

Small Cap Equity Mutual Fund एक ऐसा फंड है जिसमें कंपनी अपनी कुल संपत्ति का 65% स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश करती है। स्मॉल कैप कंपनियां वे कंपनियां होती हैं जो बाजार पूंजीकरण के हिसाब से 251वें नंबर पर आती हैं। इन कंपनियों में निवेश करना घाटे का सौदा माना जाता है। अगर आप स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो यहां आपको रिटर्न तो ज्यादा मिलता है लेकिन साथ ही जोखिम भी ज्यादा होता है। वित्त सलाहकारों के मुताबिक इस फंड में निवेश न करने की सलाह दी जाती है लेकिन अगर आप लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। इस म्यूच्यूअल फंड में आपको 15% से 30% तक सालाना ब्याज मिलता है।

Multi Cap Equity Mutual Fund

Multi Cap Equity Mutual Fund में ऐसे फंड शामिल होते हैं जिनमें फंड मैनेजर लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप तीनों जगहों पर कुल 65% संपत्ति का निवेश करता है। फंड मैनेजर इन सभी फंडों को लार्ज कैप से मिड कैप, मिड कैप से स्मॉल कैप में भी बदल सकता है लेकिन अगर कोई व्यक्ति अपनी मर्जी से लार्ज कैप से स्मॉल कैप में स्विच करना चाहता है तो उसे एग्जिट लोड और टैक्स भी देना पड़ सकता है। लेकिन मल्टी कैप म्यूचुअल फंड में ऐसा नहीं होता है। अगर आप मल्टी कैप फंड में निवेश करते हैं तो आपको इसका फायदा मिल सकता है, यहां आपको कोई एग्जिट लोड या टैक्स नहीं देना होगा।

सबसे अच्छा इक्विटी फंड कौन सा है?

यदि आप जानना चाहते हैं की सबसे अच्छा म्युचुअल फंड कौन सा है तो यह निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के म्युचुअल फंड मेंफंड में निवेश करना चाहते हैं यदि आप स्मॉल कैप म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो Nippon India Small Cap Fund Direct Growth सबसे अच्छा स्मॉल कैपम्युचुअल फंड है। इस फण्ड ने 3 साल में 41 % के return दिए है।

क्या इक्विटी फंड एक अच्छा निवेश है?

जी हां, इक्विटी म्युचुअल फंड अच्छा है या आपके जरूरत के हिसाब से आपके ऊपर निर्भर करता है। यदि आप ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आप इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं यदि आप एक ऐसा इक्विटी म्युचुअल फंड जुड़ना चाहते हैं जिसमें आपको रिस्क कम हो और आपका रिटर्न अच्छा मिले तो आप लार्ज कैप म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं परंतुआप ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आप स्मॉल कैप म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।

1 साल में म्यूचुअल फंड कितना रिटर्न देता है?

मैं अपने अनुभव के अनुसार आपको बता दूं कि 1 साल में मुझे इस म्यूचुअल फंड में 27 % ब्याज मिला है। अगर आप लंबे समय तक म्यूचुअल फंड में पैसा रखते हैं तो इस ब्याज के हिसाब से अगर आप हर महीने 2000 रुपये स्माल म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो 26 साल बाद आपको दो करोड़ रुपये मिलेंगे। म्यूचुअल फंड में आपको चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है जिसके कारण, ब्याज आपके मूलधन से 10 गुना से भी अधिक हो जाती है।

निष्कर्ष

हम आशा करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से इक्विटी म्यूचुअल फंड के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर आप इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो आपको इन सभी बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आपको किस प्रकार के इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए। हमने इस लेख के माध्यम से बताया कि स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड सबसे ज्यादा जोखिम भरे होते हैं लेकिन जोखिम के साथ ज्यादा मुनाफा भी है। अगर आप सुरक्षित म्यूचुअल फंड में पैसा जमा करना चाहते हैं तो आप लार्ज कैप म्यूचुअल फंड में जा सकते हैं।

Leave a Comment