Gatar price in India | Gatar price in kg

Gatar price in India: यदि आप भी भारत में रहते हैं और अपने मकान की छत निर्माण के लिए गाटर खरीदना चाहते हैं और गाटर के प्राइस के बारे में आपको जानकारी चाहिए, तो आपके यहां पर एकदम एक्यूरेट गाटर के रेट की जानकारी देखने को मिलेगी भारत में गाटर 10 फुट से लेकर 15 फुट की लंबाई में आते हैं। यदि आप 10 फुट से कम का गाटर भी लेते हैं तो भी आपको उसके रेट में काफी ज्यादा फर्क देखने को मिलेगा तो चलिए जानते हैं कि गाटर का रेट आज के समय में क्या चल रहा है।

भारत में आज के समय में गाटर का रेट ₹90 किलो से लेकर ₹200 किलो में मिलेगा यह गाटर का रेट केवल उन्हीं के लिए मान्य है जो की छत का निर्माण करना चाहते हैं क्योंकि छत निर्माण में आपके छोटे गाटर की जरूरत पड़ती है यदि आप ऐसे गाटर का रेट जानना चाहते हैं जो की बड़ी-बड़ी कंपनियों में प्रयोग किए जाते हैं तो उन गाटर का रेट और वजन बहुत अधिक होता है हम यहां पर सिर्फ घर की छत निर्माण करने के लिए ही कार्टर रेट की जानकारी दे रहे हैं।

Gatar price in kg

यदि आप किलो के आधार पर गाटर खरीदना चाहते हैं तो आपको ₹90 किलो कम से कम गाटर का रेट देखने को मिलेगा और अधिक से अधिक ₹200 किलो गाटर की कीमत जाएगी। गाटर की कीमत आपके शहर और गाटर की कंपनी के ऊपर निर्भर करती है यदि आप किसी मेट्रो सिटी में रहते हैं तो वहां आपको गाटर का रेट ज्यादा देखने को मिलेगा और वहीं अगर आप किसी अच्छी कंपनी का गाटर खरीदने हैं जैसे कि टाटा, जिंदल, जेएसडब्ल्यू तो इन सभी कंपनियों के गाटर के रेट काफी अधिक देखने को मिलेंगे।

यदि आप सम्राट या भिलाई का गाटर खरीदने हैं तो आपको अच्छी क्वालिटी में भी सस्ता गाटर मिल जाएगा इन कंपनियों के गाटर आपको ₹70 किलो से लेकर ₹120 किलो तक मिल जाएंगे यानी कि अगर आप 10 फुट से 12 फुट का गाटर खरीदने हैं तो आपको एक पूरा गाटर खरीदने में ₹10000 या इससे कम की राशि देनी पड़ेगी।

Gatar rate: गाटर हुआ सस्ता जल्दी करें कहीं रेट न बढ़ जाए | लोहे के गाटर की कीमत में आयी गिरावट

Gatar price in feet up

आगरा में 12 फुट गटर का रेट₹9000 है यदि आप 10 फुट का गटर खरीदने हैं तो आपको ₹7000 का गटर मिल जाएगा यह रेट कम से कम है और यह भिलाई कम्पनी का गाटर रेट है। यदि आप टाटा जिंदल जैसी कम्पनी का गटर लेते है तो आपको थोड़ा ज्यादा रेट देखने को मिल सकता है।

यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और गाटर का रेट जानना चाहते हैं क्योंकि आपको अपनी छत का निर्माण करवाना है,तो आगरा में गाटर का रेट ₹100 प्रति किलोग्राम है अलीगढ में गाटर का रेट 120 रुपए प्रति किलोग्राम है कानपूर में गटर का रेट ₹110 प्रति किलोग्राम है। उत्तेर प्रदेश में गाटर का रेट सभी शहरों में ₹90 से ₹120 प्रति किलो की दर से मिल जायेगा।

lohe ki gatar price | Gatar price in India

Tata Gatar RateRs150/kg
samrat gatar priceRs110/kg
Bhilai Gatar rateRs100/kg
Jindal Gatar rateRs135/kg
JSW Gatar RateRs120/kg
Loha gatar rate Rs90Kg
old (Purana ) gatar rateRs70/kg

टाटा गाटर रेट

यदि आपको टाटा कंपनी का गाटर चाहिए तो टाटा कंपनी का गाटर आपको 150 रुपए किलो मिल जाएगा। यह गाटर की कीमत उसकी मोटाई के ऊपर भी निर्भर करता है यदि आप कम मोटाई वाला गटर खरीदने हैं तो आपको ₹70 किलो से लेकर ₹100 किलो के बीच में भी गटर मिल सकते हैं जो कि लंबे समय तक काफी अच्छा चलते हैं।

Patthar ki silli price

यदि आप गाटर पत्थर की छत बन रहे हैं तो आपको Patthar ki silli की जरूरत भी पड़ेगी Patthar ki silli या पत्थर का रेट या फिर पटिया का रेट जानना चाहते हैं तो आपको दो फीट बाय 3 फुट की पटिया 170 रुपए में मिल जाएगी। इस पटिया की मोटाई आपको एक इंची देखने को मिलेगी।

Leave a Comment